New Honda SP 125 (2024) देखें गजब के फीचर्स शामिल है.
होंडा कंपनी भारतीय बाजार कि सबसे लोकप्रिय बाइक निर्माता कंपनी मे से एक है. टू व्हीलर बाइक Honda SP 125 New Model 2024, बाइक को पसंद करने वालों के लिए यह शानदार बाइक होने वाली है क्योंकि Honda SP 125 न्यू मॉडल में आपको कई सारे अमेजिंग फीचर्स मिलते है..
कंपनी ने इसे शानदार लुक और आधुनिक फीचर्स के साथ भारतीय बाजार मे दोसरे बाइक को कड़ी टक्कर देने के लिए काफी काम कीमत पर लॉन्च किया गया है.
2024 New Honda SP 125
विशेषता | विवरण |
मोटर | 127.9 cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड |
मक्स पावर | 10.7 bhp 7,500 rpm |
मक्स टॉर्क | 10.9 Nm 6,000 rpm |
वजन | 116 किलोग्राम |
इंजन स्टार्टर | इलेक्ट्रिक विद ACG स्टार्टर |
गियरबॉक्स | 5-स्पीड |
माइलेज | लगभग 65 kmpl (अनुमानित) |
फ्यूल कैपेसिटी | 11.2 लीटर |
ब्रेक | फ्रंट डिस्क / रियर ड्रम |
सस्पेंशन | टेलिस्कोपिक फोर्क |
Honda SP 125 Features
होंडा एसपी 125 बाइक का वजन 116 किलोग्राम तक का है. इसमे एलइडी हैड लाइट, होंडा एसपी 125 बाइक में डिजिटल डिस्प्ले, सिस्टम इंजन तापमान बनाए रखने के लिए एक पिस्टन-कूलिंग जेट तकनीक शामील है, अन्य फीचर्स में ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ईंधन गेज, स्टैंड अलार्म, समय देखने के लिए घड़ी, वास्तविक समय में ईंधन माइलेज और गियर कि जानकारी मिलती है.
Honda SP 125 Brakes
होंडा एसपी 125 के ब्रेक कि अगर बात करे तो इसके ब्रेकिंग सीस्टम में दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक सिस्टम मिलता है, और इसके टॉप वेरिएंट में आगे 240mm डिस्क और पीछे 130 मिमी ड्रम ब्रेक को दिया गया है.
Honda SP 125 Engine
होंडा एसपी 125 के इंजन कि अगर बात करे तो इसमे 123.9 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. जो कि 7,500 rpm पर 10.7bhp की शक्ति और 6,000 rpm पर 10.9nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी. यह बाइक 65 किलोमीटर पर लीटर कि माइलेज देती है. इस बाइक के टोप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो काफी बेहतर है. इस बाइक में पांच स्पीड गियरबॉक्स मिलते है. इसके अलावा इस बाइक कि फ्यूल टैंक की छमता लगबग 11.2 लीटर की है. और इसके फ्यूल टैंक को एक बार फुल करने पर यह बाइक 728 किलोमीटर की यात्रा करते है.
Honda SP 125 Price
Honda SP 125 बाइक को तीन वेरिएंट के साथ पेश किया गया है. Drum, Disc, Sport Edition यह तीनों वेरिएंट के लिए अलग-अलग कीमत दिगई है. जिसमें होंडा एसपी 125 ड्रम वेरिएंट की कीमत 1,06,242 रूपये, होंडा एसपी 125 डिस्क की कीमत 1,10,608 रूपये है. और होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स की कीमत 1,10,606 रूपये है. ये सारी कीमतें दिल्ली की ऑन रोड कीमत है. यह कीमत शहर के मुताबिक अलग- अलग हो सकती है.