Honor कंपनी ने लॅान्च किया अपना Honor X7b स्मार्टफोन जाने क्या है इसके फीचर्स.
Honor X7b Smartphone : दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए शानदार आर्टिकल में आज हम ऐसे ही नये स्मार्टफोन के बारे मे बात करते है. इस स्मार्टफोन का नाम है Honor X7b जो हाल हि मे लॅान्च होवा है जिसमें आपको कम कीमत में कई फीचर्स है और यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा से लैस मिलेगा और इस स्मार्टफोन मे साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, जो कि काफी तेज़ और सुरक्षित होता है. इस स्मार्टफोन मे दिया है. तो चलिये इसके फीचर्स कि बात करते है.
Honor X7b स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन
Honor X7b स्मार्टफोन कि बेसिक जानकारी में सबसे पहले आता है इस फोन के कलर मे Flowing Silver, Emerald Green, और Midnight Black कलर में लॉन्च किया गया है इस स्मार्टफोन मे 6.8 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आता है. और यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के सात है. इस स्मार्टफोन मे अपको साइड में फिंगर प्रिंट स्कैनर है जो पावर बटन में दिया गया है. इस स्मार्टफोन के प्रोसेसिंग के बात करे तो यह Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ दिया गया है. यह फोन Android 13 आधारित MagicOS 7.2 पर रन करता है.
Honor X7b स्मार्टफोन कैमरा
Honor X7b में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, जो आपको उल्ट्रा-क्लियर फोटो देगा साथ में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है. सेल्फी के लिए फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.
Vivo Y16 Smartphone, कि बैटरी हे 5000mAh की आप भी लेना चाहेंगे यह स्मार्टफोन .
Honor X7b बैटरी क्षमता
इस स्मार्टफोन के बैटरी क्षमता की बात करे तो इसमें 6000mAh कि नॉन-रिमूवेबल बैटरी मिलती है अपने डेली टास्क्स और मल्टीमीडिया असानी से कर सकते हैं. और इसमें 35W का वायर्ड चार्जर दिया है जिससे आपका फोन जल्दी फुल चार्ज हो जाएगा.
Honor X7b स्टोरेज
Honor X7b स्मार्टफोन में आपको मल्टीपल वेरिएंट्स मिलता हैं, जिनमें आप किसी का भी चयन कर सकते हैं. अगर इसके स्टोरेज और रैम की बात करें तो इसमें चार वेरिएंट आते है. पहला 128GB और 6GB RAM, दुसरा 128GB और 8GB RAM,तिसरा 256GB और 6GB RAM,लास्ट मे 256GB और 8GB RAM मिलती है.