Realme का यह जबरदस्त 5G स्मार्टफोन Realme C35 कि कैमरा क्वालिटी और फीचर्स के साथ धांसू स्मार्टफोन
Realme C35 Smartphone : दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए शानदार आर्टिकल में आज हम ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं इसकी कैमरा क्वालिटी और धाकड़ फीचर्स के साथ Realme का धांसू स्मार्टफोन मार्केट मे तबाही मचा रहा है इस धांसू स्मार्टफोन की कीमत 10,699 रुपये से शुरू होती है
Realme C35 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन
Realme C35 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें Unisoc T616 processor दिया गया है। जिसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज है। अगर हम इसकी डिस्प्ले की बात करें तो 6.6 इंच (1080×2408 पिक्सल ) का फुल एचडी प्लस एलसीडी पैनल है। जिसमें 60Hz की स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। कैमरा की बात करे तू इसमें Realme C35 में रियर पैनल पर 50MP+ 2MP + 2MP के 3 कैमरे हैं। Realme C35 की 5000mAh की बैटरी देखने को मिलती है.
Realme C35 स्मार्टफोन कैमरा
Realme C35 स्मार्टफोन की कैमरा की बात करें तो इसमें अपको Realme C35 में रियर पैनल पर धांसू 3 कैमरे हैं। जिनमें से पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का है,2 मेगापिक्सल का माइक्रो शूटर के साथ 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा भी हैं वही अगर इस स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरा के बारे में बात करें तो इसमें 8MP मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगाया गया है.
Realme C35 स्टोरेज और कनेक्टिविटी
Realme C35 स्मार्टफोन में Unisoc T616 processor भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4G/LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5 और सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम है। इस स्मार्टफोन में दो नैनो सिमकार्ड स्लॉट है। Realme C35 में आप लोगों को 4GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है,
Vivo X100 Pro Smartphone हुए लॉन्च Vivo के स्मार्टफोन मे हे यह शानदार फीचर
Realme C35 बैटरी क्षमता
Realme C35 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी देखने को मिलती है वही इसकी 18W के फास्ट चार्जर से इस स्मार्टफोन को पूरी तरह से चार्ज करने में 2 घंटे 7 मिनट लगता है।
Realme C35 कीमत
Realme C35 Smartphone की कीमत की बात करे तो आज के दिन मे इसकी कीमत 10,699 है। यह कीमत उपर निचे हो सक्ती है.